लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ वासियों के सहयोग से अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर का ट्रक रवाना
श्री शिव शक्ति बर्फानी सेवा दल के सहयोग ले लिए सभी का आभार – प्रधान ललित प्रसाद
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंडी गोबिन्दगढ़ ,20 जून ( मनोज भल्ला ) श्री शिव शक्ति बर्फानी सेवा दल की तरफ से बाबा अमरनाथ यात्रा में जाने वाले भगतों के लिए शहर वासियों के सहयोग से पहला लंगर का ट्रक प्रधान ललित प्रसाद की अगुवाई में रवाना किया गया। इस मौके जानकारी देते सेवा दल के प्रधान ललित प्रसाद ने बताया कि स्वामी ज्ञान नाथ फक्कर जी के दिशा निर्देश में मंडी गोबिंदगढ़ वासियों व दानवीरों के सहयोग से मंडी गोबिंदगढ़ शहर से पहली बार अमरनाथ के लिए पहला लंगर का ट्रक रवाना किया गया जो कि बालटाल -दोमेल में लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि लंगर 3 जुलाई से शुरू होकर यात्रा के समापन तक चलेगा जिस दौरान बाबा अमरनाथ के दर्शन में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता,दुपहर व रात का पौष्टिक भोजन तैयार किया जाएगा इसके अलावा सुबह व दुपहर में चाय बिस्किट का प्रबंध भी किया जाएगा और रात को रहने का प्रबंध भी किया जाएगा।ललित प्रसाद ने शहरवासियों व दानवीरों द्वारा दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि मंडी गोबिंदगढ़ का अपना लंगर पहली बार अमरनाथ यात्रा में लगने जा रहा है । इस मौके प्रधान ललित प्रसाद ,उप प्रधान विनय सहदेव , सचिव बलदेव सिंह , कैशियर मनोज भल्ला,सतीश कुमार ,चेतन शर्मा ,शिव नंदन ,यशपाल पुरी ,राजेश लुटावा ,राकेश कुमार ,मोहिंदर पाल ,कपिल सिंगला ,अमित भल्ला ,मनोज सहगल ,सोहन सिंह (सोनी) संदीप वर्मा ,जतिंदरपाल ( हनी )चेतन ,सतीश ,धर्म चंद अदि उपस्थित थे।