2अप्रैल को निकलेगी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रभात फेरी -पराशर
मंडी गोबिंदगढ़ 16 मार्च (मनोज भल्ला )- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होने वाली प्रभात फेरी के उपलक्ष्य में एक बैठक श्री हरि कथा समिति की तरफ से महासचिव सुरेश गुप्ता,सचिव संदीप गोयल, प्रभात फेरी चेयरमेन दविंदर पाराशर, सह शोभायात्रा चेयरमेन विनोद गोयल,सह कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ एरिया इंचार्ज ललित गुप्ता, बिमल महावार,इला डाटा,नीता डाटा के सहयोग से रखी गई। सचिव संदीप गोयल ने इस बैठक मे भक्तोंका स्वागत किया और आने वाले जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य मे होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आपस में विचार विमर्श किया। चेयरमैन प्रभात फेरी दविंदर पराशर ने सभी को बताया कि राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में 1अप्रैल को शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक मंदिर में कीर्तन होगा। और 2 अप्रैल को प्रात 5:30 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी । प्रभात फेरी पुराने रूट (न्यू शास्त्री नगर एरिया,गोयल कालोनी) का भ्रमण करते हुए भगवान श्री राम जी परिवार सहित पालकी में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद से निहाल करती हुई श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न होगी। समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता ने सभी भक्तों से निवेदन किया कि इस उत्सव के कार्यक्रम की फाइनल मीटिंग 19 मार्च को राम मंदिर में शाम 3.30 बजे होने जा रही है। 22 मार्च को इस उत्सव का शुभारंभ श्रीसुंदर कांड पाठ शाम 4बजे से 6 बजे से हो रहा हे ।भगवान के आने की खुशी में अपने घरों के आगे रंगोली, गुब्बारे ,फूलों, झंडियों आदि से सजाकर,दीपक जगाकर, प्रसाद फल का भोग लगाते हुए भगवान जी का स्वागत करें और सभी भक्त मिल जुल कर इस प्रभात फेरी को एक उत्सव के रूप में मनाए। सह कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सभी भक्तों का इस बैठक में पहुंचने पर धन्यवाद किया ।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बैठक में मंदिर के अध्यक्ष ब्रज मोहन गुप्ता एवं सभी भक्तों ने समिति की कमेटी को यह आश्वासन दिया कि जो भी समिति हमारी सेवा लगाएगी वो हम सभी भक्त तन मन ओर धन से इसको पूरा कर भगवान जी का आशीर्वाद लेंगे। इस बैठक में मंदिर के अध्यक्ष ब्रज मोहन गुप्ता,ललित गुप्ता, बिमल कुमार माहवार,मदन लाल गुप्ता, जी एस राय,सत्यनारायण गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, सुमित गुप्ता, एडवोकेट हरि ओम,पंकज कुमार गुप्ता,महावीर गुप्ता,महेश गुप्ता,रूप किशोर गुप्ता,रामेंश कुमार,कांत गौतम,मोहिंद्र मित्तल, मातृ शक्ति से कांता डाटा,निर्मल गुप्ता,सुषमा गुप्ता,नीता डाटा,आशा गुप्ता,सरिता डाटा,इला डाटा,आदि मौजूद थे