खाटू श्याम मंदिर सीकर (राजस्थान) में 7 मार्च से 11 मार्च तक संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा – संचित सिंगला
मंडी गोबिंदगढ़, 5 फरवरी ( मनोज भल्ला )- श्री श्याम निशान यात्रा सेवा संघ द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ के श्रद्धालुओं के सहयोग से 7 मार्च से 11 मार्च तक खाटू धाम सीकर (राजस्थान) में आयोजित होने वाले फागवान मेले में विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जो 6 मार्च को रवाना होगा तथा श्याम भक्तों की उपस्थिति में खाटू श्याम जी का संकीर्तन किया जाएगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यह जानकारी देते हुए श्री श्याम निशान यात्रा सेवा संघ के चेयरमैन संचित सिंगला ने आगे बताया कि राजस्थान के खाटूश्याम में बनने वाली मंडी गोबिंदगढ़ के लोगों के लिए धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 मार्च को धर्मशाला निर्माण स्थल रिगत टेड श्री कृष्ण बृज धाम खाटू धाम में शिलान्यास किया जा रहा है, जिसके लिए बहुत जल्द ईंटों का पूजन किया जाएगा।