एस. डी. मॉडल स्कूल में 30वां वार्षिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न

मंडी गोबिंदगढ़ , 7 दिसंबर ( मनोज भल्ला ) :- एस. डी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हाल ही में अपना दो दिवसीय 30वां वार्षिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। समारोह में नगर पालिका परिषद, मंडी गोबिंदगढ़ के अध्यक्ष श्री हरप्रीत सिंह प्रिंस ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर उनके साथ काउंसलर विनीत बिट्टू, काउंसलर नाजर सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। स्कूल के चेयरमैन विनोद ढंड, एस. डी. पब्लिक स्कूल की चेयरमैन कंचन ढंड, स्कूल मैनेजर एकांश ढंड और ट्विंकल ढंड सहित समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह प्रिंस ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की।

वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत ‘गणेश वंदना’ और देशभक्ति से ओतप्रोत ‘तिरंगा’ प्रस्तुति से हुई। इसके बाद ‘रिम वः झाँजर’, ‘कठपुतली डांस’, और ‘पंजाबी दी शान वखरी’ जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यार्थियों ने ‘कृष्ण महा रास’, ‘रामायण: द एपिक’, और ‘ओल्ड एज होम: रेस्पेक्ट योर पेरेंट्स’ जैसे सामाजिक और पौराणिक विषयों पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा ‘गरबा फ्यूजन’, ‘घूमर’, ‘पंजाबी भंगड़ा’ और ‘गिद्धा’ जैसे क्षेत्रीय नृत्यों ने समां बांध दिया, जबकि ‘जीते हैं चल (नेवर गिव अप)’ प्रस्तुति ने छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मध्य में ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण’ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह प्रिंस के कर कमलों से शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन विनोद ढंड ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की शानदार उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि माध्यमिक परीक्षा में स्कूल का परिणाम 100% पास रहा, और स्कूल ने माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम दिए। उन्होने ने खेलों में भी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किये बेहतरीन प्रदर्शन के सन्दर्भ में बताते हुए कहाकि स्कूल को पंजाब के सभी स्कूलों में खेल उपलब्धियों के लिए 15वां स्थान मिला। हमरे स्कूल को स्कूल फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स पंजाब द्वारा प्रतिष्ठित ‘बेस्ट स्कूल इन स्पोर्ट्स अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान नितिन कुमार (पैरा पावरलिफ्टिंग, एशियाई युवा खेल), हार्दिक बाबा (एथलेटिक्स), अभिषेक अरोड़ा (शतरंज ट्रायल), शिवंक तिवारी (टेबल टेनिस ट्रायल), वरुण (पावरलिफ्टिंग) और प्रियांशु (क्राफ्टिंग) ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विनोद ढंड ने कहाकि चार छात्राओं ने बीसीसीआई क्रिकेट में भाग लिया, जिनमें से दो को उच्च छात्रवृत्तियाँ (₹12,000 और ₹50,000 प्रति माह) मिलीं। हिमानी शर्मा ने वुशु लीग में स्वर्ण पदक जीता। स्कूल ने अनुभवात्मक शिक्षा के लिए ‘बैगलेस डे’ की शुरुआत की, और ‘मुन-2050’ में हाईएस्ट डेलीगेशन अवार्ड और सोफ़ा (SOFA) में 10 से अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त किए। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री

विनोद ढंड ने इन शानदार उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ये परिणाम हमारे छात्रों की लगन, समर्पित शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को दर्शाते हैं। एस.डी. मॉडल स्कूल छात्रों के समग्र विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।



