श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर छाया भक्ति का माहौल , मंडी गोबिंदगढ़ में राम नाम संकीर्तन और भंडारे का आयोजन
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंडी गोबिंदगढ़ , 11 जनवरी (मनोज भल्ला) -श्रीरामजन्म भूमि मंदिर में रामलला जी के प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री हरि कथा समिति की तरफ से समिति के मुख्य सरपरस्त प्रकाश चंद गर्ग,चेयरमेन डॉ मनमोहन कौशल,अध्यक्ष शरण दास मित्तल की अगवाई में श्री राम मंदिर में भव्य श्री राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिस में इस सामरोह के मुख्यअतिथि सुरिंदर मित्तल (एस एम टी) जी के द्वारा ज्योति प्रचण्ड की। राधा अष्टमी मण्डल के आशू सतीजा एंड पार्टी की तरफ़ किये गए राम नाम संकीर्तन में श्री राम मंदिर में माहौल को भक्तिमय बना दिया। राम नाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में सहयोग परमिंदर जिंदल परिवार की तरफ़ से किया गया।

- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मोके पर समिति के मुख्य सरपरस्त प्रकाश चंद गर्ग ने कहाकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सैकड़ों वर्षों के सपने का साकार होना है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए ही नहीं समस्त संसार में मौजूद सनातनियों के लिए ऐतिहासिक व् पवित्र दिन है और हर सनातनी को घर में इस उत्सव को मनाया जाना चाहिए।
इस मौके पर समिति के चीफ पैटर्न प्रकाश चंद गर्ग, चेयरमेन aडॉ मनमोहन कौशल,अध्यक्ष शरण दास मित्तल,महा सचिव सुरेश गुप्ता, सचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष सज्जन गोयल, प्रभातफेरी चेयरमेन दविंदर पराशर,राकेश गुप्ता,मोती लाल सेतिया,अंकुश कंसल,गोपाल कृष्ण बांसल, नरेन्द्र भाटिया,राजन कक्कड़, भूषण वर्मा,प्रेमी पंडित, सुनील मित्तल, बलविंदर शर्मा, जगमोहन शर्मा,राकेश जिंदल, सुमित गुप्ता,पंकज जैन, बटेश्वर यादव,शिवम् शर्मा,सतीश शर्मा
, उषा बिंदावल ,सीमा धीर, सुकेश अग्रवाल,अनुराधा गोयल, मोनिका गर्ग, अमीता बांसल,रेणु गुप्ता, निर्मल गुप्ता,आशा गुप्ता,प्रतिभा बसल,तोषी धीमान,तारा रानी,इंदु सिंघी, रेनू बंसल, कृष्णा ढींगरा, सविता दुआ, अनीता अग्रवाल ,रीता गोयल मंजू पाठक, निर्मला गुप्ता,मोनिका बंसल, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।