कैबिनेट मंत्री और आप पंजाब अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा ने विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका
फतेहगढ़ साहिब की धरती पर हुई शहादत की मिसाल दुनिया भर में कहीं नहीं मिलती: अमन अरोड़ा
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फतेहगढ़ साहिब, 27 दिसंबर (मनोज भल्ला ):शहीदी सभा के अवसर पर गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा ने माथा टेकने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां हुई महान शहादतों की मिसाल व फतेहगढ़ साहिब जैसी पवित्र धरती दुनिया में कहीं नहीं मिलती, इसलिए आज वे इस ऐतिहासिक धरती पर महान शहीदों को श्रद्धांजलि देने आये हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने प्रार्थना की है कि अकाल पुरख सभी के सिर पर दयालु हाथ रखें और पंजाब अधिक से अधिक प्रगति करे। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में हुई शहादतों के बारे में और अधिक जागरूकता पैदा करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादतों से मार्गदर्शन लेकर समाज की भलाई के लिए काम करना भी जरूरी है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि ये शहादतें हमें बिना किसी डर के सच्चाई की आवाज उठाने का मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि झूठ और ज़ुल्म का प्रसार कितना भी बड़ा क्यों न हो, अंत में जीत सत्य की ही होती है।
श्री अमन अरोड़ा सहित पंजाब के विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने बहुत ही विनम्र तरीके से एक पंक्ति में बैठकर गुरु मर्यादा के अनुसार लंगर छकने का आनंद लिया। इस मौके पर फतेहगढ़ साहिब हलके के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने श्री अमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर उनके साथ पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरुमीत सिंह खुड़ियां, तरूणप्रीत सिंह सौंद, हरदीप सिंह मुंडियां, डाॅ. बलजीत कौर और फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह रॉय, बस्सी पठाना के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी, समाना के विधायक चेतन सिंह जोड़माजरा, समराला के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा, पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सन्नी सिंह आहलूवालिया, जिला योजना कमेटी फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन अजय सिंह लिबड़ा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मोगा के चेयरमैन दीपक शर्मा, मार्केट कमेटी सरहिंद के चेयरमैन गुरविंदर सिंह ढिल्लों मौजूद रहे।इस अवसर पर जिले के उपायुक्त डाॅ. सोना थिंद और जिला पुलिस प्रमुख डाॅ. रवजोत ग्रेवाल उपस्थित थे।