23 दिसंबर को एक मिनट _एक साथ _गीता पाठ: स्वामी ज्ञानानंद जी
श्री कृष्णा मंदिर में हुआ श्रीमद् भागवत गीता का सत्संग
गीता में जीवन की हर एक परेशानी का हल मिल जाता है – स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
श्री हरि कथा समिति मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग प्रधान डॉ मनमोहन कौशल और शरणदास मित्तल की अध्यक्षता में श्री मद्भागवत गीता का सत्संग परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत गीता का प्रसंग सुनाया गया । मंच संचालन अश्वनी भांबरी द्वारा किया गया । इस मौके महाराज श्री ज्ञानानंद जी महाराज का स्वागत उष्ण वर्षा करते हुए उन्हें पुष्पमाला पहनाई गई और महाराज श्री से ज्योति प्रचंड करवाई गई उसके उपरांत महाराज श्री ज्ञानानंद जी ने गीता संदेश सुनते हुए कहाकि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसे समस्त विश्व में पढ़ा सुना जाता है । यह समस्त विश्व में हिंदू स्नातन धर्म की एक अद्भुत देन है जिसने युद्ध के वातावरण में भी शांति का संदेश दिया ।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भगवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने न केवल ज्ञान की बातें बताई हैं बल्कि जीवन जीने की कलाओं के बारे में भी बताया है । भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो गीता का उपदेश दिया है, वह हर मनुष्य के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकता है ।
भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से संसार को गीता का उपदेश दिया था । कृष्ण ने अर्जुन को गीता का पाठ तब पढ़ाया था, जब उनके कदम महाभारत युद्ध की युद्ध भूमि में डगमगाने लगे थे । श्री कृष्ण के उपदेशों को सुनकर अर्जुन अपने लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर हुए । कहा जाता है कि गीता में जीवन की हर एक परेशानी का हल मिल जाता है । गीता में कही गई श्री कृष्ण की बातें आज भी जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती हैं । ऐसे में किसी भी परेशानी का हल पाने और जीवन में सफलता पाने के लिए गीता की कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए । उन्होंने कहाकि आज कल टेंशन के शिकार बड़े में ही नही छोटे बच्चे भी हो रहे हैं माता पिता को बच्चों को समय देना चाहिए । इस अवसर पर चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग, प्रधान डॉ मनमोहन कौशल, शरणदास मित्तल, मोती लाल सेतिया, जी एस राय, संदीप गोयल, नरिंदर भाटिया, यज्ञदत्त वधवा, दविंदर पराशर, सज्जन गोयल, सुरेश गुप्ता, सुशील मित्तल, मदन लाल गुप्ता, रिशी राज गोयल, सुनील मित्तल, बलविंदर शर्मा, जगदीश शाही, विनय सोफ़त, राकेश गुप्ता, रमेश गोयल, जे के जिंदल, चंद्र प्रकाश मित्तल, मनोज कुमार, विपन खोसला, मौलिक मित्तल, जय मित्तल, विपुल मित्तल, अनुराधा रानी, सविता रानी, सिया मित्तल, रविंदर मित्तल, सिमरनजीत मित्तल, देव करण मित्तल, नरेश मित्तल, वन्दना रानी, रामेश्वर मित्तल, कुलदीप मित्तल, मनदीप मित्तल, कुलविंदर बांसल, नरेश मित्तल, सीमा धीर, संतोष कुमार इत्यादि शामिल हुए ।