मंडी गोबिंदगढ़ , 2 अगस्त ( मनोज भल्ला ) -हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 5 अगस्त को श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत होने जा रही है। यह मेला 5 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक 10 दिन तक चलने वाला है। इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
चैत्र की नवरात्रों के सिलसिले में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मां नैना देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री नैना देवी मंदिर के पास पर श्री नैना देवी सेवा समिति (रजि. 735) के प्रधान बलविंदर शर्मा (बब्बू) की अगुवाई मेंं मंडी गोबिंदगढ़ निवासियों के सहयोग से लंगर लगाया जायेगा । इसी सिलसले में श्री नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश में लंगर की सेवा के लिए श्री नैना देवी सेवा समिति (रजि. 735) की ओर से लंगर के दो ट्रक रवाना किया गए । मंडी गोबिंदगढ़ नगर कौंसल प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिंस ने लंगर के ट्रक को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर इनके साथ शरणदास मित्तल,पुनीत गोयल ,रवनीत सिंह बिट्टू रोहित शर्मा शैंकी रणजीत सिंह अम्बेयमाजरा खेमकर्ण मित्तल ,धर्मपाल गोयल , कृष्ण कौशल अदि भी मौजूद थे। शरणदास मित्तल ,प्रधान बलविंदर शर्मा बब्बू व् समिति के पदाधिकारियों के द्वारा माता की फोटो व् चुनरी के साथ आये हुए सभी अथितियों को सन्मानित कर उनका स्वागत किया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस संबंधी जानकारी देते हुऐ प्रधान बलविंदर शर्मा बब्बू ने बताया कि संस्था द्वारा श्रावण अष्टमी मेले में माता नैना देवी दरबार पर जहा पोष्टिक भोजन का लंगर लगाया जाएगा वही मां दुर्गा शक्ति सेवा समिति पंचकुला ( रजि. 639 ) के सहयोग से माता नैना देवी मंदिर परिसर में वैलेंटियर ड्युटी सेवा कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें की काफी संख्या में वैलेंटियर अपनी सेवा माता के श्री चरणों में 24 घंटे ड्युटी देंगे। इस मोके पर भूपिंदर पाल सरप्रस्थ बलविंदर शर्मा प्रधान बिनेश कुमार के.डी. सिंह राजीव कुमार रिंका रवि भारती बलविंदर वर्मा विशाल वर्मा सतीश गौतम लकी वर्मा कमलजीत मणि शाही मनीष पुरी सिमरनजीत सिंह (ऐली) रणदीप सिंह (प्रिंस) सुनील कुमार पुरी अदि उपस्थित थे।