श्री श्याम मित्र मण्डल की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर संकिर्तन फेरी निकाली गई
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंडी गोबिंदगढ़ , 26 अप्रैल ( ) – श्री श्याम मित्र मण्डल ,मंडी गोबिन्दगढ़ की तरफ़ से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर 27 अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस सिलसले में 25 अप्रैल को सायं को लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान महेश चंद गुप्ता ,उप-प्रधान मदन लाल गुप्ता की अगवाई में संकीर्तन फेरी का आयोजन किया गया,जिस में श्री हनुमान जी के जयकारों के साथ काफ़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
संकीर्तन फेरी पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रधान महेश चंद गुप्ता के साथ मुख्य जजमान सुभाष गुप्ता ने अपनी पत्नी सखी गुप्ता व् पुत्र कपिल , सहित झंडे व हनुमान जी पूजा आरती की ओर श्रद्धालुओं के साथ मिलकर हनुमान चालीसा और राम नाम का जाप किया। इस के बाद संकीर्तन फेरी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से न्यू शास्त्री नगर ,शास्त्री नगर ,बटन लाल रोड , गुरु नानक कॉलोनी , एस डी पब्लिक स्कूल रोड, संत फरीद स्कूल रोड,बाबा बालक नाथ मंदिर,गोयल कॉलोनी से होते हुए वापिस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में समापत हुई। संकीर्तन के हर रास्ते में श्रधालुओं के द्वारा बिस्कुट ,फ्रूटी , टॉफी ,जल जीरा , लड्डू ,पानी व् अन्य तरह के लंगर की व्यवस्था की गई थी। प्रधान महेश चंद,उप-प्रधान मदन लाल गुप्ता , महा सचिव पंकज गुप्ता व् संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष ने बताया कि राम कृष्ण गुप्ता व् सत्य नारायण गुप्ता के मार्ग दर्शन में 27 अप्रैल शाम को 6:30 को लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री महावर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट के विशेष सहयोग से श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अथिति के रूप में तुलसीराम गुप्ता एवं दिनेश गुप्ता (इस्पात प्रोफ़ाइल ,मंडी गोबिंदगढ़ ) में शामिल हो रहे हैं। भजन गायक अमित बंसल (शेरेवाला )सूरत गुजरात से अपने मधुर भजनों से श्री हनुमान जी के भगतों को निहाल करेंगे। उह्नोने ने कहा कि सभी शहरवासियों से प्राथना है कि अपने परिवार व मित्रों सहित भजन संध्या में शामिल हो श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर सत्यनारायण बिन्दावाला, हरिे ओम गुप्ता , दिनेश कुमार ,ललित कुमार गुप्ता , भूपेश गुप्ता , फतेह चंद गुप्ता , दलीप गोयल , मुकेश गुप्ता , सुनील गुप्ता , देवकी नंदन गुप्ता , रा्जीव मवाल , कांता प्रशाद , रमेश गुप्ता , राजिंदर प्रसाद गुप्ता , भरत गुप्ता ,ऋषिराज गोयल , गुरमुख गुप्ता , राघे श्याम गुप्ता , राजेश काजला,नवीन गुप्ता , महावीर गुप्ता , राम गोपाल गुप्ता , विजय गुप्ता , सुभाष गुप्ता , रोहितास गुप्ता , अनिल गुप्ता , रमेश जोड़िया , हेम चंद्र गुप्ता , कपिल गुप्ता , मुकेश खंडेलवाल , नीरज गुप्ता , मुकेश गुप्ता , संदीप शर्मा , पंडित गिरीश शुकला ,योगेश डाटा ,जगदीश गुप्ता,सीताराम गुप्ता,राकेश गुप्ता,भवानी शंकर,,तेजिंदरढंड,दिनेश,सौरभ,जतिन,यश,केशव,पियूष,पारस,कुणाल,तन्मय,लक्ष्य ,मोनिका गुप्ता, इंदिरा गुप्ता.शारदा गुप्ता.राखी गुप्ता.प्रेमलता गुप्ता,माला गुप्ता,रेनू गुप्ता,टीना गुप्ता,मोस्मा गुप्ता,रितिका गुप्ता, अक्षिता गुप्ता,अंजु गोयल,रोहिणी गुप्ता,कमलेश गुप्ता,प्रीती गुप्ता,कृपा गुप्ता, सुषमा गुप्ता,वंदना गुप्ता,सरोज गुप्ता,सखि गुप्ता,हेमलता गुप्ता,खुशबू गुप्ता,ममता गुप्ता,अर्चना गुप्ता,आशा गुप्ता आदि उपस्थित थे।