https://youtu.be/6oVNbIUmWkc?si=C4oCo3bDEc9Huq_1
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
श्री राम जी के जयकारों में विकास नगर से श्री राम प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंडी गोबिंदगढ़ ,4 अप्रैल ( ) श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में मंडी गोबिंदगढ़ के विकास नगर में “राम जी की निकली सवारी “ भजन के साथ श्री हरी कथा समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जी गर्ग, प्रधान डॉक्टर मनमोहन कौशल की अगवाई में पहली प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी सुबह 5 :30 श्री राधा कृष्णा मंदिर से प्रभारी राजन कक्कड ,प्रभातफेरी , इन्चार्ज बलविन्दर शर्मा,व विवेक सिंगला की देख रेख में निकाली गयी जिस में नगर कौंसलर राहुल शोफत जी ने अपनी पत्नी रीना शोफत जी के साथ प्रभु श्रीराम जी की आरती करके प्रभात फेरी पालकी को रवाना किया। इस मोके पर श्री हरी कथा समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता ,सचिव संदीप गोयल , चैयरमेन प्रभात फेरी दविंदर पराशर ,चेयरमैन शोभा यात्रा यज्ञ दत्त अदि भी उपस्थित थे।
श्री हरी कथा समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जी गर्ग, प्रधान डॉक्टर मनमोहन कौशल श्री राधा कृष्णा मंदिर कमेटी का व आये हुए भगतों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें श्री राम जी प्रभात फेरियों में शामिल हो कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेकर अपना जीवन सफ़ल बनाना चाहिए।यह सब कार्य आपकी लगन और कड़ी मेहनत व आपकी श्री राम जी के प्रति श्रद्धा भावना का नतीजा है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उह्नोने आगे कहा कि प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में भाई और बहनों का भगवान श्री राम जी की पालकी के साथ चलना शोभनीय है। हमे आशा है की 16 अप्रैल को शोभायात्रा व 17 अप्रैल को प्रकाशउत्सव में भी विकास नगर का विशेष योगदान होगा। भगवान श्री राम जी आपको को सुख शांति व समृद्धि दे। प्रभात फेरी के एक दिन पहले मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया जिस में जायदा संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजरी लगवाई । इस अवसर पर समूह विकास नगर वासियों ने बड़े हर्षोल्लास से अपने-अपने घर के आगे प्रभु श्रीराम जी की आरती की , अपनी-अपनी गालियों में चाय, बिस्कुट, समोसे, दूध आदि का लंगर लगाया।
शहर के प्रसिद्ध भजन गायक रमन रोमी ने गणेश वंदना के उपरांत अज्ज राम मेरे घर आए, दुनिया चले न श्रीराम के बिना, सतसंग है मान सरोवर सुख, राम राम बोलो बेला होया सतसंग दा, कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़ेगा, कौन कहता है कि भगवान आते नहीं, राम जी की निकली सवारी आदि भजन सुना कर शहरवासियों का जीवन सार्थक किया। पंकज गुप्ता,व राजु गुप्ता ध्वजा लेकर प्रभातफेरी का नेतृत्व करते हुए आगे चल रहे थे । हरी कथा समिति के सेवादारों द्वारा घंटी की सेवा, आतिशबाजी व तोपडे की विक्रमजीत (विक्की ) व विनोद सोखल , सेवा,तिलक की सेवा हरी ओम गुप्ता , गुलाब जल के छिडकाव सेवा दीपक बंसल की तरफ़ से निभाई गई। प्रभात फेरी का समापन विकास नगर इलाके की गलियों से होकर वापिस श्री राधा कृष्णा मंदिर में हुआ।
इस अवसर पर विकास नगर निवासी बीजेपी मंडल अध्यक्ष [नार्थ] सन्नी गोयल, विवेक सिंगला, स्वामी राजकुमार भारती, राजन कक्कड़, राकेश गुप्ता, बलविंदर शर्मा, सीपी सिंह, शुशील धवन , जितेंद्र ठाकुर, शैली, जीतकुमार, दविंदर सिंह, अजय मदान, रामवीर, जगमोहन शर्मा, विक्रम शर्मा, भूषण वर्मा, राजीव, एसपी शर्मा, अनिल एरेन, डॉक्टर राजेश शर्मा, भगवानदास शर्मा, एके शुक्ला,अशवनी कुमार ,मनीष गोयल ,रवि राठौड़ ,नरिंदर सिंगला ,माणिक अग्रवाल ,जतिंदर शुक्ला ,शिवम् शर्मा ,कमलजीत राठौड़ ,राजीव गर्ग ,शिवम् बंसल , रमन शर्मा , नीतू शर्मा, प्रवीण मित्तल ,पूनम शाही ,मंजू शर्मा ,अनीता और बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया।