राम नवमी की प्रभात फेरियों में भगवान राम का स्वगत कर अपना जीवल सफल बनायें- प्रकाश चंद गर्ग / डॉ मनमोहन कौशल
मंडी गोबिंदगढ़ , 3 मार्च ( मनोज भल्ला) राम नवमी के उपलक्ष्य में 4 अप्रैल से निकाली जा रही प्रभात फेरियों में भगवान राम जी का स्वगत कर अपना जीवल सफल बनायें। राम नवमी पर अपने -अपने घरों में दीपमाला करें और अपने आस -पास के लोगों व् प्रियजनों को भगवान श्री राम जी के अवतार दिवस राम नवमी के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा में साथ चलने के लिये जागरूक कर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह विचार शहर की बड़ी व प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री हरि कथा समिति के चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग और प्रधान डॉ मनमोहन कौशल ने राम मंदिर मंडी गोबिंदगढ़ में शहर की धार्मिक व् समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता के दौरान सभी के सामने रखे। उन्होंने ने कहा कि 550 साल के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा हुई जिस कारण इस वर्ष 17 अप्रैल को श्री राम नवमी के पर्व का विशेष महत्व है इस लिए श्री रामनवमी पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव 17 अप्रैल को बड़ी अलग अलग तरह की झाकियों के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शहर को बैनर,झंडों,होर्डिंगों ,रंगोली व् सजावटी गेटों से सजाया जायेगा। लोगों व् शहर की समस्त संस्थायों के सुझावों से इस को और भी भव्य बनाया जायेगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
श्री हरि कथा समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता,शोभायात्रा चेयरमैन यज्ञ दत्त, प्रभात फ़ेरी चेयरमैन दविंदर पराशर ,राजीव सिंगला और राधा अष्टमी मंडल से आशु सतीजा ने श्री राम नवमी शोभा यात्रा और प्रभात फेरियों के के आयोजन को लेकर अपने -अपने विचार ओर सुझावः साँझा किये। श्री हरी कथा समिति ने बैठक में उपस्थित सभी का अभिनन्दन किया। बैठक में मौजूद शहर की संस्थायों के परिनिधियों को ओर से समस्त श्हर वासियों को श्री राम नवमी और श्री राम जी निकाली जा रही प्रभात फेरियों में दुगनी सख्यां में शामिल होने ओर इस कार्य में तन -मन -धन से शामिल होने के लिये उतसाहित किया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रकाश चंद गर्ग और प्रधान डॉ मनमोहन कौशल ने कहा कि श्री राम नवमी से पहले 16 अप्रैल को समस्त शहर के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके उपलक्ष्य 2 अप्रैल को राधा अष्टमी मंडली की तरफ से राम भवन में श्री सुन्दर कांड के पाठ और 17 अप्रैल को राम नवमी के दिवस राम मंदिर में भव्य राम संकीर्तन किया जायेगा। 4 अप्रैल को सुभह 5:30 बजे से शहर के मंदिरों में प्रभाती फेरियों की शुरुआत की जाएगी और जिस मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी उस मंदिर में एक दिन पहले शाम को श्री राम संकीर्तन किए जाएंगे ।इस तरह पहला संकीर्तन 3 अप्रैल को विकास नगर के श्री राधा कृष्णा मंदिर में किया जायेगा। उन्होंने ने आगे कहा कि प्रभात फेरियों के सुचारु संचालन के लिए राजन ककड़ ,जी.एस. राय ,आनंद पनेसर,भवानी शंकर ओर गोपाल कृष्ण बंसल को 2-2 प्रभात फेरियों का प्रभात फेरी इंचार्ज बनाया गया है। राम मंदिर में बैठक दौरान शोभायात्रा से पहले घर घर श्री राम जी की ध्वजा बांटने का सुझाव दिया गया। रथयात्रा चेयरमैन श्री यज्ञ दत्त ने सबको भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा में स्वेच्छा से सेवा की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। महासचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि 16 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा श्री राम मंदिर से निकाली जाएगी और 17 अप्रैल को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव जी. टी. रोड स्थित श्री राम मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर की सभी धार्मिक व् समाजिक संस्थायों को श्री राम नवमी के निमत्रण पत्र दिए जांएगे ।
बैठक में चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग, प्रधान मनमोहन कौशल,महासचिव सुरेश गुप्ता, सचिव संदीप गोयल, खजांची सज्जन गोयल, शोभायात्रा चेयरमैन यज्ञ दत्त, प्रभात फ़ेरी चेयरमैन दविंदर पराशर , जी एस राय, राकेश गुप्ता ,ऋषि राज गोयल ,गोपाल कृष्ण बंसल ,रामविजय कुमार ,मोती लाल सेतिया ,सुमित गुप्ता ,विनोद कहरा ,राजीव सिंगला ,सीता राम महावर ,अश्वनी मोहल , मनोज भल्ला ,स्वामी राज कुमार भारती , भूपिंदर पाल ,सी पी सिंह ,महावीर प्रशाद ,सुरिंदर भाटिया , यतिन पराशर ,दलीप गुप्ता , रतन वोहरा ,भूषण वर्मा ,राजन ककड़ ,कपिल बंसल , राकेश जिंदल ,सुमन गोयल ,विपन शर्मा , सुनील मित्तल , विनोद गोयल , फ़तेह चंद गुप्ता ,मदन लाल गुप्ता , बटेश्वर यादव ,अनिल कुमार ,तजिंदर ढंड ,मोहन डाटा , केशव डाटा ,भरथरी बंसल,,बलविंदर शर्मा ,शरण दास मित्तल ,जतिंदर शुक्ला ,नवदीप ,राजिंदर कपलिश ,पंकज जैन , विवेक कुमार , सोनू थापर, आनंद पनेसर ,हंस राज जिंदल ,सतीश शर्मा ,अभी गोयल ,दलीप गुप्ता ,आशु सतीजा ,सुलक्षणा देवी ,दर्पिका गर्ग ,रेनू गुप्ता ,तोशी धीमान ,नूतन ,वीणा अरोड़ा ,नीलम भाटिया , मोनिका गोयल ,पूजा चोपड़ा , अनीता बंसल , अनुराधा गोयल , ऊषा कवात्रा , रूपल , प्रतिभा बंसल , अंजलि बंसल इत्यादि शामिल हुए।