राम नवमी पर मंडी गोविंदगढ़ में होगा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन : प्रकाश चंद गर्ग, मनमोहन कौशल
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंडी गोबिंदगढ़ , 17 फरवरी ( )अयोध्या में श्री राम लला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी भगतों ने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित किए थे वैसे ही राम नवमी के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को सभी शहरवासी अपने घरों में दीपमाला करें और अपने आस -पास के लोगों व् प्रियजनों को भगवान श्री राम जी के अवतार दिवस रामनवमी के उपलक्ष्य में होने वाली शोभा यात्रा में साथ चलने के लिये जागरूक करे व भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह विचार शहर की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री हरि कथा समिति के चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग और अध्यक्ष डॉ मनमोहन कौशल ने लंगर भवन में शहर की धार्मिक व् समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान सभी के सामने रखे। उन्होंने ने कहा कि श्री राम नवमी पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि श्री राम नवमी से पहले समस्त शहर के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। 2 अप्रैल को सुंदर काण्ड का पाठ के साथ जनमोत्स्व समारोह की शुरुआत की जाएगी। राम नवमी उपलक्ष्य में शहर के मंदिरों में 4 अप्रैल से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। और एक दिन पहले मन्दिर में संकीर्तन किया जाएगा। पर प्रभातफेरी में घर घर श्री राम जी की ध्वजा भी दी जाएगी ।
रथयात्रा चेयरमैन श्री यज्ञ दत्त ने सबको भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा में स्वेच्छा से सेवा की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया महासचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि 16 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा श्री राम मंदिर से निकाली जाएगी और 17 अप्रैल को भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव जी. टी. रोड स्थित श्री राम मंदिर में राधा अष्टमी मंडली के सहयोग से धूमधाम से मनाया जाएगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बैठक में चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग, प्रधान मनमोहन कौशल,महासचिव सुरेश गुप्ता, सचिव संदीप गोयल, खजांची सज्जन गोयल, शोभायात्रा चेयरमैन यज्ञ दत्त, प्रभात फ़ेरी चेयरमैन दविंदर पराशर ,राकेश गुप्ता ,ऋषि राज गोयल, , विनोद गोयल , सीता राम, राज कुमार धीमान, राजीव सिंगला,राकेश जिंदल, सुरिंदर भाटिया, अशोक जिंदल,मोती लाल सेतिया, जी. एस. राय, ,बलविंदर शर्मा , विनोद कुमार कहरा,सुनील मित्तल , विवेक सिंगला, आनंद पनेसर , पंकज जैन, भरथरी बंसल, राजेश जायसवाल, hitesh शर्मा,अकुंश जिंदल, सुभाष भारती, प्रेस सचिव मनोज भल्ला, रवि राठौर, मोहन डाटा,राजन कक्कड़, गोपाल कृष्ण बंसल,सोनू थापर, सतीश शर्मा, महेश गुप्ता,कपिल सिंगला,ललित गुप्ता आदि शामिल हुए।