जोगिंदरा वैलफेयर ट्रस्ट ने लगाया 7वा मेडिकल कैंप
मरीजों के मुफ्त होंगे आप्रेशन तथा दिव्यांगों को मिलेंगे कृतिम अंग ।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंडी गोबिंदगढ़, 28जनवरी (मनोज भल्ला): जोगिन्द्रा वेलफेयर ट्रस्ट एवं जोगिन्टा गुप आफ इंडस्ट्रीज मंडी गोबिंदगढ द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक स्व. सुरेन्द्र पाल गर्ग की 7वीं बरसी मौके 7वें वार्षिक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन ट्रस्ट के चेयरमैन आदर्श गर्ग की अगुवाई में किया। जिस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला डिप्टी कमिश्नर परनीत शेरगिल ने कैंप की रसमी शुरुआत करवाई। इस अवसर पर सी जी ओ पंजाब नवल अग्रवाल , उमा शंकर गुप्ता आई ए एस , सत्यादेवी गर्ग, शशि गर्ग, आईना गर्ग, अश्वनी गर्ग, अशोक बांसल, संजय गुप्ता, निमित गर्ग, राकेश गर्ग, निमित गुप्ता, शुभम गुप्ता, चीराग बांसल आदि उपस्थित थे। कैंप सबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए आदर्श गर्ग व अश्वनी गर्ग ने बताया कि कैंप में राणा अस्पताल सरहिन्द के डा. हितेन्द्र सूरी पाईलस व जनरल सर्जन, साई आई अस्पताल, सरहिन्द से डा. संदीप ढंड आंखों के आप्रेशन, जच्चा-बच्चा विशेषज्ञ डा. नेहा ढंड द्वारा आंखों में लैंस डालने, पित्ते की पथरी, हर्निया, एपेंडिक्स, बच्चेदानी की रसौली, बवासीर की जांच व आप्रेशन आदि के लिए आए करीब 1456 मरोजों की जांच की गई।जिस्में भारत विकास परिषद ट्रस्ट की और से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीमों द्वारा जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कृतिम अंग के जरूरतमंद भी शामिल थे।
कैंप दौरान 624 लोगों की आंखों, 753 मरीजों का जनरल तथा 12 अपाहिज लोगों की जांच की गई। जिसमें से 211 लोगों के बवासीर के आप्रेशन के लिए चुनाव किया गया। इस कैंप में 40 अपाहिज लोगों को नकली अंग प्रदान करने के लिए चुना गया है। जिन्हें क्रम वार आगामी समय में जोगिन्द्रा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क आप्रेशन व अंग प्रदान किए जाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर परनीत शेरगिल व सी जी ओ पंजाब सरकार नवल अग्रवाल ने जोगिंदरा वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कैंप से विभिन्न विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त लोगो को काफी राहत मिलती है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ट्रस्ट की वाइस प्रेसिडेंट आइना गर्ग ने बताया कि जोगिंदरा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 2014 में स्वर्गीय सुरिंदर पाल की याद को समर्पित कैंप की शुरुआत कैंसर डिटेक्शन वैन के साथ की थी जिसके बाद हर साल हम इस कैंप को बढ़ाते गए और आज 7वे कैंप दौरान ट्रस्ट द्वारा आंखो की बीमारी, बवासीर, हर्निया, पीते के पथरी, बच्चेदानी की रसोलिया, अपेंडिकस जैसी बीमारियों के पीढ़ितो का मुफ्त चैकअप करते है वही जरूरत पढ़ने पर बिना किसी खर्च के मरीज का आपरेशन माहिर डॉक्टरों द्वारा करवाते है। जिसका पूरा खर्च ट्रस्ट द्वारा उठाया जाता है।उन्होंने बताया कि कैंप में हर वर्ष करीब 700 लोगो के मुफ्त अप्रेशन करवाए जाते है।