22 जनवरी को शहर के बाजारों और मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा – प्रकाश चंद गर्ग/डॉ. मनमोहन कौशल
अयोध्या जी में 22 जनवरी को आराध्य प्रभु श्रीराम लला जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंडी गोबिन्दगढ़ शहर के बाज़ारों व् मंदिरों को दिवाली के दिन की तरह रंग बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजाया जाएगा । यहां सारे विश्व भर के टीवी चैनलों के द्वारा अयोध्या में राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है वैसे ही इस कार्यक्रम को शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से मंदिरों के बाहर बड़ी-बडी एलईडी स्कीन के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। मंदिरों में विशाल भंडारों का आयोजन किया जाएगा । यह विचार शहर की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री हरि कथा समिति के चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग और प्रधान डॉ मनमोहन कौशल ने परउपकार सेवा समिति लंगर भवन पीछे श्री कृष्णा मंदिर में समिति की बैठक के दौरान कहे । इस दौरान श्री हरि कथा समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता ,सचिव संदीप गोयल ,खजांची सज्जन गोयल , शोभा यात्रा चेयरमैन यज्ञ दत्त,राकेश गुप्ता ,ऋषिराज गोयल मौजूद रहे। इस मोके पर चैयरमेन प्रकाश चंद गर्ग ने 22 जनवरी के श्री राम लला मंदिर के सबंध के जानकारी देते हुए कहाकि हम सभी शहरवासी बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ इस दिन को मनाएंगे क्योंकि यह हमारा सौभाग्य है कि लगभग 550 साल की लंबी लड़ाई के बाद यह दिन हमारी जिंदगी में आ रहा है।यह राम मंदिर निर्माण हम सभी सनातनियों हिन्दुओं के लिए इस सदी की सब से बड़ी ख़ुशी की बात है । उह्नोने आगे बताया कि समिति के सभी सदस्यों को शहर की धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर जयादा से जयादा लोगों को श्री राम जी के हो रहे इन कार्यक्रमों के बारे में बताया जाये तांकि इन कार्यक्रमो का भव्य आयोजन किया जा सके और श्री राम जी का आशीर्वाद मिल सके।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रधान डॉ मनमोहन कौशल ने कहाकि 22 जनवरी को सुबहः 11 वजे से 1 वजे तक राम मंदिर में उस दौरान श्री राम की धुन व हनुमान चालीसा का समुहिक पाठ श्री राधा अष्टमी मंडली की तरफ से किया जायेगा। तद्पश्चात भगवान श्रीराम जी की महाआरती होगी। उसके बाद प्रसाद भक्तों में वितरण किया जाएगा। श्री हरि कथा समिति श्री राधा अष्टमी मण्डली की तरफ से भव्य शाम का विशेष प्रोग्राम “एक शाम प्रभु श्री राम जी के नाम ” 22 जनवरी की संध्या जो कि शाम 5.00 बजे से 8.30 बजे तक `सुश्री आशु सतीजा जी(दिव्य चैनल आर्टिस्ट) ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।इसमें विशेष रूप से फूलों की वर्षा,लाइटिंग,व ग्रुप की परफॉर्मेंस देखने लायक होगी। इस मौके पर विशेष आतिशबाजी भी की जाएगी। इस शाम का शुभारंभ श्री महेश गुप्ता(ईशा स्टील वाले) जी की तरफ से किया जाएगा। इस के उपरंन्त रात्रिभोज प्रसादम का विशेष प्रबंध किया गया है। उह्नोने ने कहाकि सभी भक्तपरिवार सहित समय पर पहुंच कर इस आयोजन का आनन्द उठाए व भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करे। अंत के उन्होने ने कहा कि हम सभी शहरवासियों को 22 जनवरी को अपने -अपने घरों में लाइटें लगाकर,भगवान जी की ध्वजा लगाकर, ,दीपक जलाकर व् आतिशबाजी कर दिवाली मनाकर भगवान श्री रामजी का स्वागत कर उनको प्रशाद मिठाई का भोग लगा कर आशीर्वाद लें। इस मोके पर मोती लाल सेतिया ,जी.एस राय ,राजीव सिंगला , अंकुश बंसल ,भवानी शंकर, सुरिंदर भाटिया,मनोज भल्ला ,आनंद पनेसर ,सुमित गुप्ता,ललित गुप्ता , बलविंदर शर्मा ,सीता राम , भरथरी बंसल,मोहन , डाटा ,हरी ओम गुप्ता ,शेखर सुमन, गोपाल कृष्ण बंसल ,राजेश जायसवाल ,विवेक गर्ग,सुभाष भारती,बटेश्वर यादव, ,प्रेम पंडित व् श्री राधा अष्टमी मंडली की तरफ से ,आशु सतीजा सीमा धीर, रेणु गुप्ता अदि उपस्थित थे।