कथा में सप्तम दिवस आचार्य जी ने भगवान शिव जी के अवतारो तथा अर्धनारीश्वर स्वरूप का वर्णन किया । – Punjab Daily News

Punjab Daily News

Latest Online Breaking News

कथा में सप्तम दिवस आचार्य जी ने भगवान शिव जी के अवतारो तथा अर्धनारीश्वर स्वरूप का वर्णन किया ।

😊 Please Share This News 😊

कथा में सप्तम दिवस आचार्य जी ने भगवान शिव जी के अवतारो तथा अर्धनारीश्वर स्वरूप का वर्णन किया

मंडी गोबिंदगढ़,23 अगस्त (मनोज भल्ला)लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में स्थनीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शास्त्री नगर में श्री हरि कथा समिति एवं श्री अंबिका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा श्रवण मास के उपलक्ष्य में 17 अगस्त से 27 अगस्त से श्री शिव महा पुराण का आयोजन किया जा रहा है जिस में शहर वासियों द्वारा बड़ी ही श्रद्धा भावना से कथा को श्रवण किया जा रहा है।श्री शिव महापुराण कथा के सप्तम दिवस आचार्य नित्यानन्द गिरि जी ने भगवान शिव जी के सद्योजात, वामदेव ,तत्पुरुष, अघोर, और ईशान नामक पांच अवतारो तथा उनकीअष्ट मूर्तियों एवं अर्धनारीश्वर स्वरूप का वर्णन किया ।कथा से पूर्व यजमान महेश अग्रवाल,अरुण अग्रवाल ने भगवान शिव जी व शिव महा पुराण का विधित पूजन करवाया। भगवान शिव की कथा के आज के प्रशाद की सेवा छजू राम गुप्ता परिवार की तरफ़ से की गई।

इस अवसर पर आचार्य नित्यानन्द गिरि जी ने भारत के चंद्रयान 3 के चांद पर सफलतापूर्व उतरने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

 

 

आचार्य ने कथा में आगे बताते हुए कहा कि विश्वानर की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिवजी ने उनकी पत्नी शुचिषमति के गर्भ से उनके पुत्र के रूप में प्रकट होने का वरदान दिया। पुत्र रूप में उनका नाम गृहपति रखा,इसी प्रकार भगवान शिव जीने ग्यारह रुद्र के रूप में अवतार ग्रहण किया भक्तों के कल्याण के लिए भगवान शिव ने अनेको अवतार ग्रहण किये, जिनमेदुर्वासा, हनुमान, महेश, वृषभ, पिप्पलाद, वैश्यानाथ, द्विजेश्वर, हंसरूप, अवधूतेश्वर, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, ब्रह्मचारी, सुनटनतर्क, द्विज, अश्वत्थामा, किरात और नतेश्वर प्रमुख रूप हैं। आचार्य नित्यानन्द गिरि जी ने कहा कि अजन्मा होकर भी भगवान शिव 108 अवतार लेते हैं ।जगत कल्याण भक्त कल्याण की भावना से भगवान शिव को अवतार लेना पड़ता है।उससे समस्त मानवों को नाना प्रकार का ज्ञान प्राप्त होता है।

इस मौके पर श्री हरी कथा समिति चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग, प्रधान मनमोहन कौशल,महा सचिव सुरेश गुप्ता, सचिव संदीप गोयल, सज्जन गोयल,शरण दास मित्तल ,राकेश गुप्ता ,कैलाश शर्मा ,जगदीश गुप्ता , मोहन डाटा ,ब्रिज मोहन गुप्ता ,रुलदू राम, मोती लाल सेतिया ,राम निवास, राजीव सिंगला, राज रानी , यशोदा रानी , काफी सख्यां में भक्त उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!