श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिव महापुराण कथा का धूमधाम से शुभारंभ

😊 Please Share This News 😊
|
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिव महापुराण कथा का धूमधाम से शुभारंभ
मंडी गोबिंदगढ़ ,18 अगस्त( मनोज भल्ला ) स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री हरि कथा समिति एवं श्री अम्बिका ग्रुप इंडस्ट्रीज मंडी गोबिंदगढ़ के तत्वावधान में शिव महापुराण कथा का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया। कथा का पूजन यजमान अरुण अग्रवाल (श्री अम्बिका ग्रुप इंडस्ट्रीज) द्वारा अपनी माता यशोदा गुप्ता व् राज रानी ( पूर्व कोंस्लर ) सहित किया गया।इस शुभ समय श्री हरी कथा समिति चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग, प्रधान मनमोहन कौशल,,महा सचिव सुरेश गुप्ता, सचिव संदीप गोयल, अदि मौजूद थे। श्री शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिन आचार्य नित्यानन्द गिरि जी ने शिवपुराण के महात्मय का वर्णन करते हुए देवराज तथा चंचला की शिव भक्ति एवं उनकी तपस्या से शिव जी के प्रसन्न होने की कथा विस्तार से श्रवण कराया।
आचार्य नित्यानन्द गिरि जी ने शिवपुराण के महात्मय का वर्णन किया
शिव महापुराण का परिचय, शिवलिंग के महात्यय एवं पूजन विधि का वर्णन मोश्रदायक पुण्य क्षेत्रों का वर्णन, सदाचार वर्णन एवं विविध प्रकार से शिव शिव पूजन की विधीयों का वर्णन, पार्थिव शिव लिंग पूजन से मोक्ष तथा शिव जी की कृपा से भक्तों को मनोवांछित फलो की प्राप्ति, तथा भस्म धारण , रुद्राक्ष धारण की विशेषता को विस्तार से समझाया। आचार्य नित्यानन्द गिरि जी ने कहा कि आशुतोष भगवान शंकर देवो के देव महादेव कहे जाते हैं क्योंकि ये शीघ्र प्रसन्न होकर अपनो भक्तों को फल प्रदान करते हैं अतः पूरे मन से उनकी पूजा अर्चना करसी चाहिए। इस अवसर पर कुलदीप कुमार ,ब्रिज मोहन गुप्ता ,रुलदू राम , अश्वनी भांबरी ,प्रकाश गुप्ता,मोती लाल सेतिया ,ऋषि राज , राजीव सिंगला ,लक्ष्मी मित्तल ,आर.पी.शारदा ,मनोज व् काफी सख्यां में भक्त मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |