श्री राम नवमी के समारोह की शुरुआत 108 सुंदरकांड पाठ से हुई

😊 Please Share This News 😊
|
श्री राम नवमी के समारोह की शुरुआत 108 सुंदरकांड पाठ से हुई
चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
मंडी गोबिंदगढ़,18 मार्च (नितिन)श्री हरी कथा समिति व श्री राधा अष्टमी मण्डल मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा राम नवमी के समारोह की शुरुआत स्थानीय राम मंदिर से 108 सुंदरकांड से हुई जिस दौरान चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ज्योति प्रचंड करने की रस्म अदा की। इस मौके सुंदरकांड पाठ के 108 यजमानों ने सुंदरकांड पाठ का गुणगान किया।इस मौके समिति के चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग,अध्यक्ष डा मनमोहन कौशल, यज्ञ दत्त, दविंदर पराशर, सुरेश गुप्ता, संदीप गोयल, सज्जन गोयल, श्री राधा अष्टमी मण्डल के अध्यक्ष कृष्णा गोयल, कमलेश मल्होत्रा, सीमा धीर, सुकेश अग्रवाल, इंदु सिंघी, आशु सतीजा, रेनू बांसल व अन्य मौजूद थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |