श्री राम नवमी की पावन बेला को ऐसे मिलकर मनाएं कि इतिहास बन जाए -प्रकाश चंद गर्ग

😊 Please Share This News 😊
|
श्री राम नवमी की पावन बेला को ऐसे मिलकर मनाएं कि इतिहास बन जाए -प्रकाश चंद गर्ग
श्री हरी कथा समिति की ओर से राम नवमी को कर बैठक का अयोजन
मंडी गोबिंदगढ़ , 3 मार्च ( मनोज भल्ला) राम नवमी के उपलक्ष्य में 29 मार्च और 30 मार्च को सभी शहरवासी अपने घरों में दीपमाला करें और अपने आस -पास के लोगों व् प्रियजनों को भगवान श्री राम जी के अवतार दिवस राम नवमी शोभा यात्रा में साथ चलने के लिये जागरूक कर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह विचार शहर की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री हरि कथा समिति के चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग और प्रधान डॉ मनमोहन कौशल ने लंगर भवन में शहर की धार्मिक व् समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता के दौरान सभी के सामने रखे। उन्होंने ने कहा कि श्री राम नवमी पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
श्री राम नवमी से पहले समस्त शहर के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके उपलक्ष्य में शहर के मंदिरों में 20 मार्च से प्रभाती फेरियां निकाली जाएंगी और संकीर्तन किए जाएंगे । प्रभात फेरी 20 मार्च को श्री राधा कृष्णा मंदिर विकास नगर, 21 मार्च को श्री कृष्णा मंदिर गोल मार्किट,22 मार्च को श्री शिव मंदिर सुभाष नगर,23 मार्च को शिव मंदिर शाम नगर,24 मार्च को श्री बाबा लाल दयाल मंदिर गुरु नानक कालोनी,25 मार्च को श्री संतोषी माता मंदिर संगतपुरा, 26 मार्च को श्री काली माता मंदिर कृष्णा नगर,27 मार्च को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यू शास्त्री नगर,28 मार्च को श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर सनसिटी को निकाली जाएंगी। ।बैठक के दौरान शोभायात्रा से पहले घर घर श्री राम जी की ध्वजा बांटने का सुझाव दिया गया।
रथयात्रा चेयरमैन श्री यज्ञ दत्त ने सबको भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा में स्वेच्छा से सेवा की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया महासचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि 29 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा श्री राम मंदिर से निकाली जाएगी और 30 मार्च को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव जी. टी. रोड स्थित श्री राम मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग, प्रधान मनमोहन कौशल,महासचिव सुरेश गुप्ता, सचिव संदीप गोयल, खजांची सज्जन गोयल, शोभायात्रा चेयरमैन यज्ञ दत्त, प्रभात फ़ेरी चेयरमैन दविंदर पराशर ,राकेश गुप्ता ,डॉ. एच. एस. पुन्निया,विशाल गर्ग ,बचन लाल ,राजीव रतन ,जगमोहन शर्मा ,भवानी शंकर,,संचित सिंगला , मोहन गुप्ता ,सुखदेव सिंह,सुरिंदर सिंह,रामदेव,परषोतम लाल,टी. सी. मल्होत्रा ,अरुण कुमार,राजिंदर कपलिश,हरविंदर पाल ,ठाकुर दत्त ,सनी गोयल, ब्रिज बिहारी गुप्ता, जितेश कुमार सिंघल ,कमल गुप्ता , राजिंदर ,दिनेश मोहल,जी एसराय, ,बलविंदर शर्मा ,रमन बंसल ,यतिन पराशर , नरिंदर भाटिया , दिनेश गुप्ता ,सुनील मित्तल ,विपन शर्मा ,कृष्ण कुमार, विनोद गोयल ,राजिंदर प्रसाद ,रूप किशोर गुप्ता ,कपिल, सतीश शर्मा,,गोपाल कुमार, ललित गर्ग,सुभाष भारती , सुनील मित्तल राजेश,मोहन डाटा, जयसवाल ,राजधीमान ,अनित मित्तल ,अंकुश जिंदल ,ऋषिराज गोयल,मनोज भल्ला ,हितेश गुप्ता ,कैलाश चंद शर्मा , सुभाष चंद ,दर्शन भाटिया ,मदन लाल गुप्ता ,मुकेश जिंदल , आनंद पनेसर ,अंकुर गर्ग,अश्वनी भम्बरि ,निर्मल गुप्ता,,तारा रानी, चन्दर कांता ,अनुराधा गोयल ,रेनू गुप्ता , ऊषा कवात्रा , वीणा अरोरा , मोनिका गर्ग ,अमिता बंसल , नीलम भाटिया ,मोनिका गोयल ,नीतू सिंघी इत्यादि शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |