डेरा सच्चा सौदा दी संगत की तरफ से 101 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल वितरण किए गए ।

जरूरतमंद बच्चों को किट बांटते हुए मुख्य अतिथि और शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस के सेवादार
😊 Please Share This News 😊
|
डेरा सच्चा सौदा दी संगत की तरफ से 101 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल वितरण किए गए

अमलोह,5 दिसंबर (पंजाब डी एन न्यूज़)-डेरा सच्चा सौदा सिरसा इकाई जिला फतेहगढ़ साहिब की समूह संगत की तरफ से डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह जी की पावन याद में एक समारोह का आयोजन स्थानीय अमलोह की अनाज मंडी में किया गया। जिसमे की डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार वा स्थानीय संगत ने हिस्सा लिया। इस समागम में डेरा सच्चा सौदा की तरफ से 101 के करीब जरूरतमंद बच्चों को गर्म कंबल, वा गर्म स्वेटर टोपी और जुराबें वितरित की गई। इस समागम में मुख्य अतिथि के रूप में लुधियाना के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के ई टी ओ अमनप्रीत और अर्शदीप सिंह डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्री चंडीगढ़ पहुंचे। इस समागम संबधी जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा सिरसा की 45 मेंबर कमेटी के सदस्य जगदीश खन्ना इंसा ने बताया की आज डेरा सच्चा सौदा की समूह संगत देश विदेश में अपने दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांट रही है। क्युकी डेरा सच्चा सौदा द्वारा पहले भी 139 के करीब मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं इन कार्यों में जैसे खून दान, गुर्दा दान, मरणोपरांत आंखे और शरीर दान, एक दिन का व्रत रख कर उस राशन का दान, जरूरत वालो को मकान बना कर देना बेटियों की शादी में सहयोग देना आदि। उन्ही कार्य में एक है क्लॉथ बैंक। जिसमे की समय समय पर संगत की तरफ से मौसम अनुसार जरूरतमंद लोगों को कपड़े दिए जाते है। आज इसी कड़ी के तहत ही यह कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स अमनप्रीत और अर्शदीप सिंह ने बताया की आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है की फतेहगढ़ साहिब की संगत की तरफ से किए जा रहे इस मानवता भलाई के कार्य में उन्हे भी अपना योगदान देने का मौका मिला । क्युकी हम सभी के पावन धर्मो ने एक ही संदेश दिया। है की हम सब इंसान है और इंसानियत की सेवा ही सच्ची सेवा है।जिसके लिए वो सभी का धन्यवाद करते है। और बाकी सभी से भी विनती करते है की हम सभी को जहां भी कोई जरूरतमंद इंसान मिले उसकी मदद जरूर करनी चाहिए। ऐसे सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए यही इंसानियत है। इस दौरान इनके इलावा 45 मेंबर परवीन रानी,जिला कमेटी के प्रदीप कुमार, गुरमिंदर सिंह सन्नोर, पुष्पिंदर पाल, मेवा सिंह,दौलत राम, बाबिश कुमार कुलजीवन टंडन, मनदीप सिंह गुरसेवक सिंह, बहादुर सिंह, केशव शर्मा, हरदीप सिंह, ममता रानी, राधा रानी वा अन्य सेवादार मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |