राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 118.44 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए गए

😊 Please Share This News 😊
|
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 118.44 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए गए
नई दिल्ली -24 नवंबर – स्वस्थ मंत्रालय की ओर से जारी कोविड 19 बुलेटिन बताया गया है कि स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.33 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिकपिछले 24 घंटों के दौरान 10,949 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,39,57,698 मरीज स्वस्थ हुए।बीते चौबीस घंटे के दौरान 9,283 नए मामले सामने आए।भारत में वर्तमान में 1,11,481 सक्रिय मामले हैं,537 दिनों में सबसे कम।सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.32 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कमदै।निक पॉजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत है,पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से कम।साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.93 प्रतिशत है; पिछले 61 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।अभी तक कुल 63.47 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |